एयरक्राफ्ट / हेलीकोप्टर / अन्य विमानन संबंधी ख़रीदों के आयात हेतु अग्रिम विप्रेषण - आरबीआई - Reserve Bank of India
एयरक्राफ्ट / हेलीकोप्टर / अन्य विमानन संबंधी ख़रीदों के आयात हेतु अग्रिम विप्रेषण
भारिबैंक/2015-16/249 26 नवंबर 2015 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक महोदया/महोदय, एयरक्राफ्ट / हेलीकोप्टर / अन्य विमानन संबंधी ख़रीदों के आयात हेतु अग्रिम विप्रेषण प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान, 29 जून 2007 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 77 के खंड 3(एफ) की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके अनुसार यह सुनिश्चित करने पर कि मौजूदा विदेश व्यापार नीति के अनुसार नागर विमानन मंत्रालय / DGCA / अन्य एजेंसियों से अपेक्षित अनुमोदन आयातक कंपनी द्वारा प्राप्त कर लिया गया है, प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी - I बैंक नागर विमानन महानिदेशक(DGCA) द्वारा अनुमत अनुसूचित हवाई यातायात प्रचालकों द्वारा एयरक्राफ्ट / हेलीकाप्टर के आयात / अन्य विमानन संबंधी ख़रीद हेतु बैंक गारंटी अथवा नि:शर्त, अविकल्पी आपाती साख-पत्र के बिना 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अग्रिम विप्रेषण की अनुमति दे सकते हैं। 2. विदेशी व्यापार महानिदेशक ने 9 अक्तूबर 2015 की अधिसूचना सं. 24/2015-2020 के द्वारा आयात व्यापार नियंत्रण (HS), 2012 – अनुसूची -1 (आयात नीति) के अध्याय 88 की नीतिगत शर्त-1 में संशोधन घोषित किया है। तदनुसार प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक, बैंक गारंटी अथवा निःशर्त, अविकल्पी, आपाती साख-पत्र के बिना 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अग्रिम विप्रेषण की अनुमति दे सकते हैं। बशर्ते वे यह सुनिश्चित करें कि अनुसूचित अथवा अननुसूचित हवाई यातायात प्रचालक परिवहन सेवाओं (एयर टॅक्सी सेवाओं सहित) के लिए कंपनी द्वारा मौजूदा विदेश व्यापार नीति के द्वारा एयरक्राफ्ट, हेलीकाप्टर की आयात के लिए अपेक्षित अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। दूसरे शब्दों में नागर विमानन मंत्रालय से अनुमोदन लेने की आवश्यकता नहीं होगी। 3. 29 जून 2007 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 77 में अंतर्विष्ट सभी अन्य शर्ते अपरिवर्तित बनी रहेंगी। 4. प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित घटकों एवं ग्राहकों को अवगत कराएं। 5. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा), 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अंतर्गत और किसी अन्य कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर जारी किये गये हैं। भवदीय, (ए. के. पाण्डेय) |