वार्षिक ऋण योजना – नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए क्षमता संबद्ध प्लान (पीएलपी) - आरबीआई - Reserve Bank of India
वार्षिक ऋण योजना – नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए क्षमता संबद्ध प्लान (पीएलपी)
आरबीआइ/2013-14/520 14 मार्च 2014 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय वार्षिक ऋण योजना – नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए कृपया आप 11 अप्रैल 2005 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि. केका. एलबीएस.(एसएए) बीसी.93/08.01.00/2004-05 देखें जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों को सूचित किया गया था कि अगस्त/ सितम्बर के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधकों द्वारा एक पीएलपी पूर्व बैठक आयोजित की जाए जिसमें बैंक, सरकारी एजेंसिया आदि भाग लेंगे। 2. इस संबंध में चूंकि अब पीएलपी को हर वर्ष अगस्त तक अंतिम रूप दिया जाता है, अत: नाबार्ड ने एलडीएम को हर वर्ष जून माह में पीएलपी पूर्व बैठक करने के लिए सूचित करने पर विचार करने का अनुरोध किया है। इस मामले की जांच की गई और यह निर्णय लिया गया हैं कि आगे से एलडीएम द्वारा हर वर्ष जून के दौरान पीएलपी पूर्व बैठक आयोजित की जाए। तदनुसार अग्रणी बैंक हर वर्ष जून के दौरान पीएलपी पूर्व बैठकें का आयोजन करना सुनिश्चित करें। भवदीय, (ए.उदगाता) |