विदेशी देयताओं और परिसंपत्तियों के संबंध में वार्षिक विवरणी (FLA विवरणी) – सीमित देयता भागीदारी फ़र्मों द्वारा रिपोर्टिंग - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी देयताओं और परिसंपत्तियों के संबंध में वार्षिक विवरणी (FLA विवरणी) – सीमित देयता भागीदारी फ़र्मों द्वारा रिपोर्टिंग
भारिबैंक/2015-16/210 21 अक्तूबर 2015 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक महोदया/महोदय, विदेशी देयताओं और परिसंपत्तियों के संबंध में वार्षिक विवरणी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान 18 जून 2014 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 145 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसमें भारतीय कंपनियों द्वारा परिसंपत्तियों और देयताओं संबंधी विवरणी (FLA) को भरने के लिए फ़ार्मेट विनिर्दिष्ट किया गया है। 2. भारत में सीमित देयता भागीदारी फ़र्मों (LLPs) द्वारा किए गए आवक एवं जावक दोनों प्रकार के प्रत्यक्ष विदेशी निवेशों (FDI) के आंकड़े संग्रहीत करने के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि अब से उन सभी सीमित देयता भागीदारी फ़र्मों (LLPs), जिन्होंने पिछले वर्ष/वर्षों में और इस चालू वर्ष में विदेश से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त किया है तथा/अथवा समुद्रपारीय प्रत्यक्ष निवेश (ODI) किया है, वे 18 जून 2014 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.145 में यथा विनिर्दिष्ट फ़ार्मेट में प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई तक भारतीय रिज़र्व बैंक को FLA विवरणी प्रस्तुत करेंगी। चूंकि सीमित देयता भागीदारी फ़र्मों (LLPs) के पास 21 अंकों वाला CIN नंबर (कॉर्पोरेट आइडेंटिटी नंबर) नहीं होता है, अतः वे अपनी FLA विवरणी में CIN के समक्ष ‘A99999AA 9999LLP999999’ संख्या अंकित करें। 3. प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित घटकों और ग्राहकों को अवगत कराएं। 4. भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत से बाहर के निवासी किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिभूति का अंतरण अथवा निर्गम) (सातवाँ संशोधन) विनियमावली, 2015 के द्वारा अब उक्त विनियमावली को तदनुसार संशोधित कर दिया है जो 30 सितंबर 2015 के जी.एस.आर. सं. 745(ई) के मार्फत 30 सितंबर 2015 की अधिसूचना सं. फेमा. 351/2015-आरबी के द्वारा अधिसूचित की गई है। 5. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अधीन और अन्य किसी कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/ अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर जारी किए गए है । भवदीय, (ए. के. पाण्डेय) |