RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79138907

महानगरीय क्षेत्रों के जि़लों में अग्रणी बैंक दायित्व सौंपना

आरबीआई/2013-14/130
ग्राआऋवि.केका.एलबीएस.बीसी.सं. 12/ 02.08.001/2013-14

11 जुलाई 2013

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
सभी अग्रणी बैंक

प्रिय महोदय / महोदया,

महानगरीय क्षेत्रों के जि़लों में अग्रणी बैंक दायित्व सौंपना

कृपया आप मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2013-14 का पैरा 70 देखें जिसके अनुसार यह निर्णय लिया गया था कि महानगरीय क्षेत्रों के सभी जिलों को अग्रणी बैंक योजना के अंतर्गत लाया जाए। 

2. तदनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, कोलकाता और हैदराबाद के महानगरीय क्षेत्रों के जिलों में नीचे वर्णित प्रकार से अग्रणी दायित्व सौंपा जाए :-

क्रम सं.

महानगरीय केंद्र का नाम

जिले का नाम

निम्नलिखित को अग्रणी बैंक दायित्व सौंपा गया

आबंटित जिला कार्यकारी कूट

1.

दिल्ली

नयी दिल्ली

केनरा बैंक

290

2.

सेंट्रल दिल्ली

केनरा बैंक

358

3.

उत्तरी दिल्ली

ओरियंटल बैंक आफ कामर्स

360

4.

उत्तर  पूर्वी दिल्ली

पंजाब नेशनल बैंक

362

5.

पश्चिम दिल्ली

केनरा बैंक

363

6.

दक्षिण पश्चिमी  दिल्ली 

भारतीय स्टेट बैंक

364

7.

दक्षिण दिल्ली

भारतीय स्टेट बैंक

365

8.

उत्तर  पूर्वी दिल्ली

पंजाब नेशनल बैंक

366

9.

पूर्वी  दिल्ली

पंजाब नेशनल बैंक

367

10.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली

भारतीय स्टेट बैंक

368

11.

शाहदरा

बैंक ऑफ बड़ौदा

369

12.

मुंबई

मुंबई शहर

बैंक ऑफ इंडिया

600

13.

मुंबई उपनगर 

बैंक ऑफ इंडिया

291

14.

चेन्नै

चेन्नै

इंडियन ओवरसीज़ बैंक

900

15.

कोलकाता

कोलकाता

भारतीय स्टेट बैंक

100

16.

हैदराबाद

हैदराबाद

स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद

800

बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन के लिए जिला कार्यकारी कूट आबंटित किए गए हैं।

3. दिल्ली महानगरीय क्षेत्र के 11 जिलों में अग्रणी बैंक दायित्व सौंपे जाने के परिप्रेक्ष्य में पूर्ववर्ती जिला दिल्ली (ग्रामीण) का भारतीय स्टेट बैंक को सौंपा गया अग्रणी बैंक दायित्व अब हटा लिया माना जाएगा। एसबीआइ से अपेक्षित है कि वह दिल्ली के जिलों में अग्रणी बैंक दायित्व के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक समर्थन प्रदान करें।

4. यह सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त जिलों में अग्रणी बैंक योजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल कर ली जाएं।

भवदीय

( ए. उदगाता )
प्रधान मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?