महानगरीय क्षेत्रों के जि़लों में अग्रणी बैंक दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
महानगरीय क्षेत्रों के जि़लों में अग्रणी बैंक दायित्व सौंपना
आरबीआई/2013-14/130 11 जुलाई 2013 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रिय महोदय / महोदया, महानगरीय क्षेत्रों के जि़लों में अग्रणी बैंक दायित्व सौंपना कृपया आप मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2013-14 का पैरा 70 देखें जिसके अनुसार यह निर्णय लिया गया था कि महानगरीय क्षेत्रों के सभी जिलों को अग्रणी बैंक योजना के अंतर्गत लाया जाए। 2. तदनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, कोलकाता और हैदराबाद के महानगरीय क्षेत्रों के जिलों में नीचे वर्णित प्रकार से अग्रणी दायित्व सौंपा जाए :-
बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन के लिए जिला कार्यकारी कूट आबंटित किए गए हैं। 3. दिल्ली महानगरीय क्षेत्र के 11 जिलों में अग्रणी बैंक दायित्व सौंपे जाने के परिप्रेक्ष्य में पूर्ववर्ती जिला दिल्ली (ग्रामीण) का भारतीय स्टेट बैंक को सौंपा गया अग्रणी बैंक दायित्व अब हटा लिया माना जाएगा। एसबीआइ से अपेक्षित है कि वह दिल्ली के जिलों में अग्रणी बैंक दायित्व के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक समर्थन प्रदान करें। 4. यह सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त जिलों में अग्रणी बैंक योजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल कर ली जाएं। भवदीय ( ए. उदगाता ) |