बैंक रेट - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक रेट
आरबीआई/2011-12/526 26 अप्रैल 2012 मुख्य कार्यपालक अधिकारी, महोदया/ महोदय बैंक रेट कृपया उपर्युक्त विषय पर 7 मार्च 2012 का हमारा परिपत्र शबैंवि.बीपीडी.(पीसीबी).परि.सं. 26 /16.11.00/2011-12 देखें। मौद्रिक नीति वक्तव्य 2012-13 में घोषित किए गए अनुसार 17 अप्रैल 2012 से बैंक रेट 50 आधार अंक घटकर 9.50 प्रतिशत से 9.00 प्रतिशत हो गयी है। 2. आरक्षित निधि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में आई कमी के कारण दंड के रूप में बैंकों पर लगाई जाने वाली सभी दंडात्मक ब्याज दरें भी, जो निर्दिष्ट रूप से बैंक रेट से जुड़ी हुई हैं अनुबंध में दर्शाए गए के अनुसार संशोधित हो गयी हैं । 3. कृपया प्राप्ति सूचना दें । भवदीय, (ए.उदगाता) अनु : यथोक्त बैंक रेट से जुड़ी हुई दंडात्मक ब्याज दरें
|