भारत बिल भुगतान प्रणाली - बिलर श्रेणियों का विस्तार - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत बिल भुगतान प्रणाली - बिलर श्रेणियों का विस्तार
आरबीआई/2019-20/61 16 सितंबर 2019 अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय, भारत बिल भुगतान प्रणाली - बिलर श्रेणियों का विस्तार कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दिनांक 28 नवंबर 2014 को जारी किए गए परिपत्र संख्या डीपीएसएस.सीओ.पीडी.सं.940/02.27.020/2014-2015 के अंतर्गत भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के संबंध में जारी किए गए दिशानिर्देशों का संदर्भ लें। बार-बार किए जाने वाले बिल भुगतानों के लिए अंत: परिचालनीय प्लेटफॉर्म के रूप में वर्तमान में बीबीपीएस पाँच सेगमेंट्स अर्थात डायरेक्ट टू होम (डीटीएच), बिजली, गैस, दूरसंचार और पानी के बिलों को शामिल करता है। 2. दिनांक 07 अगस्त 2019 के तीसरे द्वैमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2019-20 के साथ जारी किए गए विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य के पैरा 3 में की गई घोषणा के अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि बीबीपीएस के दायरे और इसकी व्याप्ति का विस्तार किया जाए ताकि सभी श्रेणियों के बिलर्स जिनके बिल बार-बार आते हैं (प्रीपेड रिचार्ज को छोड़कर) को स्वैच्छिक आधार पर पात्र प्रतिभागियों के रूप में शामिल किया जा सके। 3. यह निर्देश भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 (2007 का अधिनियम 51) की धारा 18 के साथ पठित धारा 10 (2) के अंतर्गत जारी किया गया है। भवदीय, (पी.वासुदेवन) |