विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबीएस) की वापसी-खरीद / पूर्व भुगतान - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबीएस) की वापसी-खरीद / पूर्व भुगतान
आरबीआई/2008-09/411 13 मार्च, 2009 महोदय/महोदया विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबीएस) की वापसी-खरीद / पूर्व भुगतान प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी -। (प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी -।) बैंकों का ध्यान ,उपर्युक्त विषय पर 8 दिसंबर,2008 के ए.पी. (डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.39 की ओर आकर्षित किया जाता है । उपर्युक्त परिपत्र के पैरा 7 के अनुसार वापसी-खरीद की संपूर्ण प्रक्रिया 31 मार्च 2009 तक भारतीय कंपनियों द्वारा पूरी कर ली जानी चाहिये । 2. यह निर्णय लिया गया है कि विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों की वापसी-खरीद की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी करने की अवधि 31 मार्च 2009 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2009 कर दी जाये। तद्नुसार , वापसी-खरीद की संपूर्ण प्रक्रिया 31 दिसंबर 2009 तक पूरी कर ली जानी चाहिये । 3. विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों की वापसी-खरीद /पूर्व-भुगतान संबंधी 8 दिसंबर,2008 के ए.पी.(डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.39 में निहित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी । 4. प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी -। बैंक अपने समस्त घटकों तथा ग्राहकों को इस परिपत्र की विषय-वस्तु से अवगत करा दें । 5. इस परिपत्र में समाहित निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अंतर्गत जारी किए गए हैं और अन्य किसी कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर है। भवदीय (सलीम गंगाधरन) |