वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी – शादी के उत्सव के प्रयोजन के लिए नकद निकासी – संशोधन - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी – शादी के उत्सव के प्रयोजन के लिए नकद निकासी – संशोधन
आरबीआई/2016-17/149 22 नवम्बर 2016 अध्यक्ष /प्रबंध निदेशक /मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी – कृपया 21 नवम्बर 2016 का हमारा परिपत्र डीसीएम (आयो.) 1320/10.27.00/2016-17 का संदर्भ लें। यह निर्णय लिया गया है कि उक्त परिपत्र की पैराग्राफ 2 vi(सी) में निहित अनुदेशों का संशोधित किया जाए, जो निम्नानुसार है : व्यक्तियों की विस्तृत सूची, जिनको नकद भुगतान किया जाना प्रस्तावित है, ऐसे व्यक्तियों के घोषणा के साथ कि उनका बैंक खाता नहीं है और जहां रू.10000 या अधिक राशि के लिए प्रस्तावित हैं। सूची में प्रस्तावित भुगतान का उद्देश्य इंगित होना चाहिए । भवदीय (पी विजयकुमार) |