मणिपुर राज्य के कुछ जिलों में अग्रणी बैंक के दायित्वों में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
मणिपुर राज्य के कुछ जिलों में अग्रणी बैंक के दायित्वों में परिवर्तन
परिपत्र सं. आरबीआई/2004-05/365 17 फरवरी 2005 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक, प्रिय महोदय, मणिपुर राज्य के कुछ जिलों में अग्रणी बैंक के दायित्वों में परिवर्तन जैसा कि आप जानते हैं कि दिनांक 24 दिसंबर 2004 के हमारे परिपत्र आरपीसीडी.एलबीएस.बीसी.सं. 65/02.01.01/2004-05 के अनुसार मणिपुर राज्य में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के स्थान पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को राज्य स्तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी) का संयोजन सौंपा गया है। 2. उपरोक्त परिवर्तन को और अधिक प्रभावी बनाने तथा एसएलबीसी के सुचारू रूप से संचालन के लिए, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के स्थान पर निम्नलिखित पांच जिलों के अग्रणी बैंक के दायित्वों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सौंपने का निर्णय लिया गया है। i. इंफाल पश्चिम 3. शेष चार जिलों (अर्थात इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, तेमेंगलोंग और उखरुल) में अग्रणी बैंक के दायित्व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पास बनी रहेगी। 4. उपरोक्त परिवर्तन इस परिपत्र की तिथि से प्रभावी होंगे। कृपया प्राप्ति की सूचना दें। भवदीय (ए.के. भंडारी) |