आरटीजीएस की टाइम विंडो में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
आरटीजीएस की टाइम विंडो में परिवर्तन
वापस लिया गया w.e.f. 16/11/2021
आरबीआई/2015-16/168 1 सितम्बर 2015 आरटीजीएस सहभागियों के महोदया/ महोदय, आरटीजीएस की टाइम विंडो में परिवर्तन आपका ध्यान ‘सितम्बर 1 से द्वितीय और चतुर्थ शनिवारों को बैंक अवकाश होने पर कामकाजी शनिवारों को बैंकों को रिज़र्व बैंक द्वारा समर्थक सेवाएं प्रदान करना’ विषयक भारतीय रिज़र्व बैंक की प्रेस विज्ञप्ति संख्या 2015-2016/528 दिनांक 28 अगस्त 2015 की तरफ आकर्षित किया जाता है। 2. तदनुसार, अब द्वितीय और चतुर्थ शनिवारों को आरटीजीएस का संचालन नहीं किया जाएगा लेकिन कामकाजी शनिवारों को यह पूरे दिन संचालित किया जाएगा। आगामी तारीख के लिए निर्धारित संव्यवहारों जिनमें निर्धारित तारीख द्वितीय या चतुर्थ शनिवारों को आ रही होगी उन्हें आरटीजीएस में नहीं शामिल किया जाएगा। 3. दिनांक 1 सितम्बर 2015 से आरटीजीएस की टाइम विंडो निम्नानुसार रहेगी :
4. यह परिपत्र भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 की धारा 10(2) के तहत जारी किया गया है। 5. कृपया पावती भेजें। भवदीया, (नीलिमा रामटेके) |