संपार्श्विक रहित ऋण - माइक्रो और लघु उद्यम(एमएसई) - आरबीआई - Reserve Bank of India
संपार्श्विक रहित ऋण - माइक्रो और लघु उद्यम(एमएसई)
भारिबै/2009-10/129 24 अगस्त 2009 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक महोदय, संपार्श्विक रहित ऋण - माइक्रो और लघु उद्यम(एमएसई) कृपया दिनांक 20 जनवरी 2009 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि. एसएमई एंड एनएफएस. बीसी.सं. 84ए/ 06.02.31(पी)/2008-09 देखें जो एमएसएमइडी अधिनियम , 2006 के अंतर्गत परिभाषितानुसार एमएसई क्षेत्र (उत्पादक तथा सेवा उद्यम दोनों ) की इकाईयों को स्वीकृत 5 लाख रुपए तक संपार्श्विक रहित ऋण प्रदान करने से संबंधित है । हम से पूछा जा रहा है कि क्या ये दिशा-निर्देश परामर्शी या अनिवार्य स्वरुप के हैं । यह स्पष्ट किया जाता है कि ये दिशा-निर्देश अनिवार्य हैं तथा एमएसई क्षेत्र की सभी इकाईयों को प्रदान किए गए 5 लाख रुपए तक के ऋणों के मामले में बैंकों को संपार्श्विक जमानत नहीं मांगनी चाहिए । 2. कृपया आप इस संबंध में तंतोतंत तथा कड़ाई से अनुपालन के लिए अपनी शाखाओं/नियंत्रक कार्यालयों को उचित अनुदेश जारी करें । 3. कृपया प्राप्ति सूचना दें । भवदीय (आर.सी.षडंगी) |