डेरिवेटिव पर व्यापक दिशानिर्देश: संशोधन - आरबीआई - Reserve Bank of India
डेरिवेटिव पर व्यापक दिशानिर्देश: संशोधन
भारिबैं/2017-18/151 6 अप्रैल 2018 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदया/ महोदय, डेरिवेटिव पर व्यापक दिशानिर्देश: संशोधन कृपया 2 नवंबर 2011 को जारी परिपत्र बैंपविवि.सं.बीपी.बीसी.44/21.04.157/2011-12 का अनुच्छेद सं. 8.3 देखें, जिसके अनुसार विदेशी मुद्रा वायदा संविदाओं के अलावा सभी सामान्य (जेनेरिक) और संरचित डेरिवेटिव उत्पादों पर उपयोगकर्ताओं की उपयुक्तता और औचित्य मानक लागू होते हैं। 2. इन अनुदेशों की समीक्षा की गई है, और अब यह निर्णय लिया गया है कि ग्राहकों द्वारा खरीदी गई पृथक बिलकुल सादा (प्लेन वनीला) विदेशी मुद्रा विकल्पों (बिना अटैच स्ट्रक्चर्स के) को उपयोगकर्ताओं की उपयुक्तता और औचित्य मानक से छूट दी जाए और, इसकी विनियामकीय आवश्यकताएं विदेशी मुद्रा वायदा संविदाओं के समान होंगी। भवदीय, (सौरभ सिन्हा) |