ओवर दि काउंटर विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संबधी व्यापक दिशानिर्देश – लागत घटोत्तरी ढांचा (Cost Reduction Structures) - आरबीआई - Reserve Bank of India
ओवर दि काउंटर विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संबधी व्यापक दिशानिर्देश – लागत घटोत्तरी ढांचा (Cost Reduction Structures)
भारिबैंक/2012-13/204 12 सितंबर 2012 सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, ओवर दि काउंटर विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंकों का ध्यान, समय-समय पर, यथा संशोधित 3 मई 2000 की विदेशी मुद्रा प्रबंध (विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदाएं) विनियमावली, 2000 [ 3 मई 2000 की अधिसूचना सं. फेमा. 25/आरबी-2000 ] और 28 दिसंबर 2010 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 32 की ओर आकृष्ट किया जाता है। 2. मौजूदा अनुदेशों के तहत व्यापरिक लेनदेनों और बाह्य वाणिज्यिक उधार से उत्पन्न मुद्रा दर जोखिमों को हेज करने के लिए क्रास करेंसी आप्शन लागत घटोत्तरी ढांचा और विदेशी मुद्रा-भारतीय रुपया आप्शन लागत घटोत्तरी ढांचा जैसे लागत घटोत्तरी ढांचों का प्रयोग करने की अनुमति दी गयी है । 3. समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि एफसीएनआर (बी) खातेगत जमाराशियों की जमानत पर लिए गए घरेलू विदेशी मुद्रा ऋणों से उत्पन्न मुद्रा विनिमय दर जोखिम को हेज करने के लिए लागत घटोत्तरी ढांचों का प्रयोग करने की अनुमति दी जाए । 4. 3 मई 2000 की अधिसूचना सं. फेमा. 25/आरबी-2000 [ विदेशी मुद्रा प्रबंध (विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदाएं) विनियमावली, 2000 ] में आवश्यक संशोधन अलग से अधिसूचित किए जा रहे हैं । 5. प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी - । बैंक इस परिपत्र की विषय वस्तु से अपने घटकों और ग्राहकों को अवगत कराने का कष्ट करें। 6. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11 (1) के अधीन और अन्य किसी कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर जारी किए गए हैं । भवदीय, (रुद्र नारायण कर) |