ओवर दि काउंटर (OTC) फॉरेन एक्स्चेंज डेरिवेटिव के संबंध में व्यापक दिशानिर्देश-विदेशी मुद्रा-आइएनआर स्वाप - आरबीआई - Reserve Bank of India
ओवर दि काउंटर (OTC) फॉरेन एक्स्चेंज डेरिवेटिव के संबंध में व्यापक दिशानिर्देश-विदेशी मुद्रा-आइएनआर स्वाप
भारिबैंक/2011-12/272 23 नवंबर 2011 सभी श्रेणी - । प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, ओवर दि काउंटर (OTC) फॉरेन एक्स्चेंज डेरिवेटिव प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। (प्रा.व्या. श्रेणी-।) बैंकों का ध्यान 28 दिसंबर 2010 के ए.पी.(डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.32 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसमें फॉरेन एक्स्चेंज डेरिवेटिव संविदाओं को विनियमित करने संबंधी दिशानिर्देश दिये गये हैं । 28 दिसंबर 2010 के ए.पी.(डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.32 के संलग्नक में खंड 'बी' के भाग बी.1. के पैरा 1 में विदेशी मुद्रा-आइएनआर स्वाप के संबंध में उप-पैरा (iv) (सी) के अनुसार मौजूदा अनुदेशों में कहा गया है कि '' कारपोरेट काउंटर पार्टियों की अपेक्षाओं को मैच करके मध्यस्थ के रूप में प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंक द्वारा स्वाप लेनदेन किए जाएं। ग्राहकों के विदेशी मुद्रा एक्स्पोजरों के हेज करने को सुविधाजनक बनाने के लिए प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंकों द्वारा किए जाने वाले स्वाप सौदों/लेनदेनों पर कोई उच्चतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। तथापि स्वाप के कारण विदेशी मुद्रा बाजार में निवल आपूर्ति की उच्चतम सीमा 100 मिलियन अमरीकी डालर निर्धारित की गई है…..'' 2. समीक्षा करने पर, यह निर्णय लिया गया है कि इन स्वाप लेनदेनों के लिए निर्धारित की गयी 100 मिलियन अमरीकी डालर की उपर्युक्त सीमा हटा दी जाए । 3. प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी । बैंक इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने ग्राहकों/घटकों को अवगत कराने का कष्ट करें। 4. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा),1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अंतर्गत और किसी अन्य कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर जारी किये गये हैं । भवदीया, (मीना हेमचंद्र) |