चेक ट्रंकेशन सिस्टम में निरंतर समाशोधन और प्राप्ति पर निपटान: चरण 2
आरबीआई/2025-2026/156 24 दिसंबर 2025 चेक ट्रंकेशन सिस्टम में भाग लेने वाले बैंकों के प्रिय महोदया/महोदय, चेक ट्रंकेशन सिस्टम में निरंतर समाशोधन और प्राप्ति पर निपटान: चरण 2 कृपया चेक ट्रंकेशन सिस्टम में निरंतर समाशोधन और प्राप्ति पर निपटान की शुरुआत से संबंधित दिनांक 13 अगस्त, 2025 के परिपत्र केका.डीपीएसएस.आरएलपीडी.सं.एस 536/04-07-001/2025-2026 का संदर्भ लें। परियोजना का पहला चरण 4 अक्तूबर 2025 को कार्यान्वित किया गया था। 2. उपर्युक्त परिपत्र में आंशिक संशोधन करते हुए निम्नलिखित सलाह दी जाती है:
3. यह निदेश भुगतान एवं निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 (अधिनियम 51, 2007) की धारा 18 के साथ धारा 10 (2) के अंतर्गत जारी किया गया है। भवदीय, (सौरभ नाथ) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: