माइक्रो और छोटे उद्यमों को ऋण प्रदान करना
आरबीआई/2008-09/483 25 मई 2009 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक प्रिय महोदय माइक्रो और छोटे उद्यमों को ऋण प्रदान करना कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 16 दिसंबर 2008 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.एसएमईएण्डएनएफएस. बीसी.सं.76/06.02.31(पी)/2008-09 देखें। इस संबंध में हम यह स्पष्ट करते हैं कि उसमें निहित दिशानिर्देश केवल अनुसूचित वाणिज्य बैंकों से संबंधित हैं न कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और लोकल एरिया बैंकों से । भवदीया (श्रीमती लिलि वडेरा) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: