राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत ऋण सुविधा - आजीविका –आर बी आय को रिपोर्टिंग - आरबीआई - Reserve Bank of India
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत ऋण सुविधा - आजीविका –आर बी आय को रिपोर्टिंग
आरबीआइ/2013-14/279 20 सितंबर 2013 अध्यक्ष /प्रबंध निदेशक महोदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत ऋण सुविधा - आजीविका –आर बी आय को रिपोर्टिंग कृपया स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई) को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के रूप में पुनर्संरचित करने पर दिनांक 27 जून, 2013 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि. जीएसएसडी बीसी सं 81/ 09.01.01/2012-13 देखें। 2. परिपत्र के पैराग्राफ 13.5 में आंशिक संशोधन करते हुए यहा निर्णय लिया गया है कि बैंक एनआरएलएम पर की गई प्रगति की राज्यवार समेकित रिपोर्ट त्रैमासिक अंतराल पर भारतीय रिज़र्व बैंक को भेजें। उक्त रिपोर्ट प्रत्येक तिमाही के अंत से 15 दिनों के भीतर संलग्न फार्मेट में ई-मेल की जाए । भवदीय (आर. के. मूलचंदानी) अनुलग्नक : यथोक्त |