सरकारी राजस्व से संबंधित ई-भुगतान लेनदेन के लिए कट-ऑफ समय - आरबीआई - Reserve Bank of India
सरकारी राजस्व से संबंधित ई-भुगतान लेनदेन के लिए कट-ऑफ समय
आरबीआई/2007-08/275 03 अप्रैल 2008 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/प्रबंध निदेशक महोदय सरकारी राजस्व से संबंधित ई-भुगतान लेनदेन के लिए कट-ऑफ समय कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 5 मार्च 2008 का हमारा परिपत्र आरबीआई/2007-08/256 (संदर्भ डीजीबीए.जीएडी.सं. H9561/41.07.003/2007-08) देखें। 2. हम आगे सूचित करते हैं कि महा लेखानियंत्रक, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है कि ई-भुगतान लेनदेन के लिए निर्धारित 8.00 बजे का कट-ऑफ समय ईएएसआईईएसटी (EASIEST) और ओएलटीएएस (OLTAS) सहित सभी सरकारी लेनदेन के लिए लागू होगा। हमारे परिपत्र के पैरा 1 में निहित अन्य अनुदेश अपरिवर्तित रहेंगे। 3. आपकी संबंधित शाखाओं को आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं। भवदीय (ए. एस. कुलकर्णी) |