"करेंसी" की परिभाषा - आरबीआई - Reserve Bank of India
79171840
को प्रकाशित
दिसंबर 29, 2015
"करेंसी" की परिभाषा
भारतीय रिज़र्व बैंक 29 दिसंबर 2015 "करेंसी" की परिभाषा विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम,1999 (1999 का 42) की धारा 2 के खंड (एच) के अनुसरण में, और समय- समय पर यथा संशोधित 3 मई 2000 की अधिसूचना सं.फेमा.15/2000-आरबी को अधिक्रमित करते हुए, रिज़र्व बैंक डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड अथवा किसी और नाम से अभिहित अन्य लिखत, जिनका प्रयोग वित्तीय दायित्व (Liability) को सृजित करने के लिए हो, को 'करेंसी' के रूप में अधिसूचित करता है। ये सरकारी राजपत्र में उनके प्रकाशन की तारीख से लागू होंगे। (बी. पी. कानूनगो) |
प्ले हो रहा है
सुनें