RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

112021054

तकनीकी रूप से वापस किए गए चेकों के पुन: प्रस्तुतीकरण  में विलंब और इस तरह की वापसियों पर प्रभार लगाना

आरबीआइ/2012-13/493
डीपीएसएस.सीओ.सीएचडी.सं. 2030/03.06.01/2012-2013

07 मई 2013

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / स्थानीय क्षेत्र बैंक /  शहरी सहकारी बैंक / राज्य सहकारी बैंक /
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सहित सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक

महोदय/महोदया,

तकनीकी रूप से वापस किए गए चेकों के पुन: प्रस्तुतीकरण  में विलंब और इस तरह की वापसियों पर प्रभार लगाना

जैसा कि आपको विदित है कि, बैंकों से यह अपेक्षित है कि वे स्थानीय/ बाहरी चेकों की वसूली में लगने  वाले समय और वापस हुए चेकों पर, ग्राहक को पूर्व सूचना के साथ, लगने वाले प्रभारों  को अपनी चेक संग्रहण नीति में दर्शाएँ, जैसा कि भारतीय रिज़र्व बैंक के क्रमश: दिनांक 24 नवंबर 2008 के परिपत्र संख्या डीपीएसएस.सीओ. (सीएचडी ) सं. 873 / 03.09.01 / 2008-09 और दिनांक 2 फरवरी 2007 के परिपत्र सं. डीबीओडी सं. डीआईआर. बीसी. 56 /13.03.00/2006-2007 के परिपत्रों में उल्लिखित है।

2. तथापि, हाल ही में हमारी जानकारी में ऐसे मामले आए हैं जहां बैंक (i) ऐसे मामलों में भी चेक वापसी का शुल्क ले रहे हैं जहां वापसी में ग्राहकों की गलती नहीं थी और (ii) अदाकर्ता बैंक द्वारा तकनीकी कारणों से वापस किए गए चेकों के पुन: प्रस्तुतीकरण में विलंब करना। इन दोनों ही कारणों के चलते ग्राहक सेवा असंतोषजनक होती है।

3. अत: यह आवश्यक माना जाता है कि इस संबंध में सभी बैंकों द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया को सरल एवं कारगर बनाया जाए। तदनुसार, बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे निम्नलिखित निर्देशों का पालन तत्काल प्रभाव से आरंभ कर दें:

  1. चेक वापसी के प्रभार केवल उन्हीं मामलों में लगाए जाएंगे जहां ग्राहक की गलती है और वह चेक की वापसी का जिम्मेदार है। अनुबंध में ऐसी वापसियों की सूची दी गई है जहां ग्राहकों की गलती नहीं है, यह सूची विस्तृत है किन्तु बहुत बड़ी नहीं है।

  2. ऐसे चेक जिन्हें पुन: प्रस्तुत करने के लिए आदाता की जरूरत नहीं है, उन्हें 24 घंटे के अंदर अगले प्रस्तुतीकरण समाशोधन में (छुट्टी के दिनों को छोडकर) प्रस्तुत किया जाना चाहिए और ग्राहक को एसएमएस अथवा ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाना चाहिए।

4. बैंकों को तदनुसार सूचित किया जाता है कि वे अपनी चेक संग्रहण नीति (सीसीपी) को पुन: तैयार करें और पैराग्राफ 3(i) और 3(ii) में दर्शाई गई प्रक्रिया को शामिल करें और बेहतर ग्राहक सेवा और सूचना के प्रसार के लिए  अपनी संशोधित चेक संग्रहण नीति (सीसीपी) का प्रचार करें।

5. उपर्युक्त दिशानिर्देश भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 (2007 का 51) की धारा 18 के अंतर्गत जारी किए गए हैं।

6. कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति की सूचना दें और अनुपालन सुनिश्चित करें।

भवदीय

(विजय चुग)
मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?