भा.रि.बैंक/2020-21/66 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.05 13 नवम्बर 2020 सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया/महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 के अंतर्गत रिपोर्ट / विवरणियां प्रस्तुत करने संबंधी अपेक्षा को समाप्त करना। सभी प्राधिकृत व्यक्तियों का ध्यान दिनांक 01 जनवरी 2016 को जारी एवं समय-समय पर यथासंशोधित, “विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 के तहत रिपोर्टिंग पर मास्टर निदेश” तथा इस संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी अनुदेशों की ओर आकर्षित किया जाता है। 2. कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने और अनुपालन की लागत को कम करने के उद्देश्य से, रिज़र्व बैंक द्वारा फेमा, 1999 में निर्धारित किए गए मौजूदा फॉर्म्स एवं रिपोर्टों की समीक्षा की गई। तदनुसार, कुल 17 विवरणियों / रिपोर्टों को प्रस्तुत करने संबंधी अपेक्षा को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जा रहा है। इन विवरणियों / रिपोर्टों की सूची इसके साथ अनुलग्नक में दी गई है। 3. इन संशोधनों को दर्शाने के लिए दिनांक 1 जनवरी 2016 के “विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 के तहत रिपोर्टिंग पर मास्टर निदेश” को तदनुसार अद्यतन किया जा रहा है। प्राधिकृत व्यापारी बैंक इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित घटकों को अवगत कराएं । 4. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10 (4) और 11(2) के अंतर्गत और किसी अन्य विधि के अंतर्गत अपेक्षित किसी अनुमति/ अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना जारी किये गये हैं। भवदीय (रविन्द्र सिंह अमर) मुख्य महाप्रबंधक अनुलग्नक उन विवरणियों की सूची जिन्हें प्रस्तुत करने संबंधी अपेक्षा को समाप्त किया गया है। क्र.सं | रिपोर्ट का नाम | रिपोर्टिंग इकाई | समय-अंतराल | 1 | श्रेणी-वार लेन-देन जहां राशि प्रति लेनदेन यूएसडी 5000 से अधिक है। | ए.डी. श्रेणी-II | मासिक | 2 | श्रेणी-वार, लेन-देन-वार विवरण, जहां प्रति लेनदेन राशि यूएसडी 25,000 से अधिक है। | ए.डी. श्रेणी-II | मासिक | 3 | यूएसडी 10,000 और उससे अधिक के खरीद संबंधी लेनदेन का विवरण (उनकी फ्रेंचाइजी के लेनदेन सहित) | संपूर्ण मुद्रा परिवर्तक एवं ए.डी. श्रेणी-II | मासिक | 4 | संपर्क कार्यालयों का विस्तार (एलओ) | ए.डी. श्रेणी-I बैंक | जब और जैसे विस्तार प्रदान किया जाता है | 5 | परियोजना कार्यालयों का विस्तार (पीओ) | ए.डी. श्रेणी-I बैंक | जब और जैसे विस्तार प्रदान किया जाता है | 6 | एफआईआई / एफपीआई दैनिक: एफपीआई द्वारा निवेश के कारण विदेशी निधियों का दैनिक अंतर्वाह / बहिर्वाह | एडी बैंक | दैनिक | 7 | एफआईआई / एफपीआई विवरणी (मासिक): भारतीय पूंजी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा निवेश के कारण विप्रेषणों के वास्तविक अंतर्वाह/बहिर्वाह संबंधी डेटा। | ए.डी. श्रेणी-I बैंक | मासिक | 8 | एफ़वीसीआई रिपोर्टिंग: विदेशी उद्यम पूंजी निवेशक (FVCI) द्वारा किए गए निवेश के कारण विप्रेषणों का वास्तविक अंतर्वाह/बहिर्वाह और एफ़वीसीआई द्वारा किए गए निवेश का बाजार मूल्य | ए.डी. श्रेणी-I बैंक / अभिरक्षक बैंक | मासिक | 9 | परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों द्वारा म्यूचुअल फंड के संबंध में अंतर्वाह / बहिर्वाह संबंधी विवरण की रिपोर्टिंग | परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां | त्रैमासिक | 10 | भारत में एफआईआई निवेशों का पाक्षिक आधार पर बाजार मूल्य | ए.डी. श्रेणी-I बैंक | पाक्षिक | 11 | भारत में एफआईआई निवेशों का मासिक आधार पर बाजार मूल्य | ए.डी. श्रेणी-I बैंक | मासिक | 12 | फ्लोटिंग स्टॉक के प्रतिशत के रूप में एफ़आईआई की धारिताएं | ए.डी. श्रेणी-I बैंक | मासिक | 13 | प्रायोजित/ अप्रायोजित निक्षेपागार रसीदों (DRs) के निर्गम/ अंतरण के लिए फॉर्म डीआरआर- मुद्रित रूप (हार्ड कॉपी) में | अभिरक्षक | निक्षेपागार रसीदें नर्गमित / अंतरित करने के समय | 14 | एडीआर / जीडीआर मूवमेंट रिपोर्ट- दो-तर्फा प्रतिमोच्यता | ए.डी. श्रेणी-I बैंक | मासिक | 15 | एफसीसीबी / जीडीआर / एडीआर द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए अंतर्निहित शेयरों की बिक्रीगत आय का प्रत्यावर्तन | अभिरक्षक | मासिक | 16 | जीडीआर / एडीआर अंतर्निहित शेयर निर्गमित करने, उन्हें पुनः जमा करने एवं उन्हें जारी करने संबंधी मासिक रिपोर्ट | अभिरक्षक | मासिक | 17 | समुद्रपारीय कॉर्पोरेट निकायों द्वारा विनिवेश की निगरानी | ए.डी. बैंक | मासिक | @ कृपया ध्यान दें कि डीआरआर फॉर्म की केवल मुद्रित प्रतिलिपि (हार्ड कॉपी) का प्रस्तुतिकरण बंद किया गया है। तथापि घरेलू अभिरक्षक, विदेशी मुद्रा प्रबंध (भुगतान का माध्यम तथा गैर-कर्ज़ लिखतों की रिपोर्टिंग) विनियमावली, 2019 के विनियम 4(5) के तहत फ़र्म्स (FIRMS) एप्लिकेशन में डीआरआर रिपोर्ट प्रस्तुत करना जारी रखेंगे। | |