मौद्रिक नीति व्यक्तव्य -2013-14 – बैंकनोट और सिक्कों का वितरण - वैकल्पिक माध्यम - आरबीआई - Reserve Bank of India
मौद्रिक नीति व्यक्तव्य -2013-14 – बैंकनोट और सिक्कों का वितरण - वैकल्पिक माध्यम
आरबीआई/2013-14/244 10 सितंबर 2013 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक /मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय मौद्रिक नीति व्यक्तव्य -2013-14 – बैंकनोट और सिक्कों का वितरण - वैकल्पिक माध्यम कृपया वर्ष 2013-14 के लिए मौद्रिक नीति व्यक्तव्य के पैरा 110 का संदर्भ लें जिसमें उल्लिखित है कि '' देश में बैंकनोट और सिक्कों की बढ़ती मांग को पूरा करने करने के लिए, आवश्यक है कि बैंक उनके वितरण के वैकल्पिक माध्यमों की पहचान करें। इस मामले में, बैंक इन सेवाओं को बिजनेस करोसपोन्डेंट्स (बीसी) के जरिये देने की संभावना तलाश सकते हैं और मार्गस्थ नकदी (सीआईटी) इकाइयों की सेवाएं लेने पर विचार कर सकते है, जिससे दूर-दराज़ के लोगों को जोड़ने की दिशा में भी कुछ काम हो '' । 2. हम, बैंकों को बिजनेस करोसपोन्डेंट्स की गतिविधियों के दायरे में बैंकनोटों और सिक्कों के वितरण को भी शामिल करने की अनुमति देने के संबंध में, सितंबर 2, 2013 के डीबीओडी परिपत्र सं.बीएपीडी.बीसी. 46 / 22.01. 009 /2013 -14 की ओर आपका ध्यान आकर्षित करते हैं । 3. तदनुसार बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे, विभिन्न मुद्रा प्रबंधन कार्यों को करने हेतु, अपने बिजनेस करोसपोन्डेंट्स की सेवाएं सूचीबद्ध करने की संभावना तलाश करें । 4. कृपया प्राप्ति सूचना दें । भवदीय (बी.पी.विजयेन्द्र) |