वित्तीय साक्षरता और ऋण सूचना केंद्रों की स्थापना - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय साक्षरता और ऋण सूचना केंद्रों की स्थापना
भारिबैं/2010-11/456 31 मार्च 2011 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/ महोदय वित्तीय साक्षरता और ऋण सूचना केंद्रों की स्थापना हम आपका ध्यान 04 फरवरी 2009 के अपने परिपत्र ग्राआऋवि.केंका.एमएफएफआई. बीसी. सं.86/ 12.01.018 /2008-09 की ओर आकृष्ट करते हैं, जिसके द् वारा वित्तीय साक्षरता और ऋण परामर्श केंद्रों (एफ एल सी सी) की स्थापना के संबंध में एक ` आदर्श योजना ' प्रेषित की गई थी। उक्त आदर्श योजना में यह विचार किया गया था कि अधिकाधिक लोगों को शामिल करने के लिए एफ एल सी सी की स्थापना सभी अर्थात् ब्लॉक, जिले, कस्बे और शहर स्तरों पर किए जाने की आवश्यकता है । तदनुसार बैंको से यह आशा की गई थी कि वे एफ एल सी सी स्थापित करना प्रारंभ करेंगे । 2. परंतु देश में खोले गए एफ एल सी सी की संख्या कम रही है और कुछ राज्यो में इन एफ एल सी सी की स्थापना की गति वांछित परिमाण की नहीं है । कुछ मुख्य संबंधितों को राज्यों में कार्यरत अपर्याप्त एफ एल सी सी की संख्या के संबंध में चिंता होना वाजिब है । 3. आपको यह विदित है कि एफ एल सी सी वित्तीय समावेशन का एक अनिवार्य अंग हैं इसलिए यह अत्यावश्यक है कि ऐसे अधिकाधिक केंद्र खोले जाएं। अत: आपको सूचित किया जाता है कि आप पूर्व सूचित आदर्श योजना में उल्लिखित अनुसार एफ एल सी सी की स्थापना करें । भवदीया (दीपाली पन्त जोशी ) |