वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : जमा तथा नकदी आहरण करने हेतु वितरण स्थलों का विस्तार - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : जमा तथा नकदी आहरण करने हेतु वितरण स्थलों का विस्तार
आरबीआई/2016-17/131 14 नवम्बर 2016 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : जमा तथा नकदी आहरण करने हेतु वितरण स्थलों का विस्तार उक्त विषय पर कृपया हमारे दिनांक 08 नवंबर, 2016 के परिपत्र डीसीएम (आयो) सं 1226/10.27.00/2016-17 का संदर्भ लें । विनिर्दिष्ट बैंक नोटों के विनिमय / जमा तथा खाते से नकदी आहरण की वर्तमान सुविधाओं का विस्तार करने की दृष्टि से, बैंकों को निम्न अतिरिक्त उपाय करने हेतु सूचित किया जाता है जिससे आम जनता यथासंभव सुगमता से इस सुविधा का लाभ उठा सके । अतिरिक्त सुविधाएं :
भवदीय (पी.विजय कुमार) |