भारिबैं/2015-16/115 एफएमआरडी.एफएमएसडी.03/03.01.006/2015-16 2 जुलाई 2015 सभी बाजार प्रतिभागी प्रिय महोदय/महोदया. फाइनैंशियल बेंचमार्क्स इंडिया प्रा.लि.(एफबीआइएल) – बेंचमार्क प्रशासक कृपया आप "फाइनैंशियल बेंचमार्क – गवर्नैंस फ्रेमवर्क फॉर बेंचमार्क सबमिट्टर्स" विषय पर हमारा परिपत्र एफएमडी. एफएसआरजी.सं.102/02.18.002/2013-14 दिनांक 16 अप्रैल 2014 देखें, जिसमें यह बताया गया था कि फिक्स्ड इनकम मनी मार्केट एंड डेरिवेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफआइएमएमडीए) और फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफइडीएआइ), जो एक स्वतंत्र निकाय है, के वर्तमान नियंत्रण ढाँचे के बीच हितों का संभावित टकराव रोकने के लिए बेंचमार्क निर्धारित करने की प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए बेंचमार्क के प्रशासन हेतु एक स्वतंत्र निकाय का गठन, एफआइएमएमडीए और एफइडीएआइ द्वारा या तो अलग-अलग या संयुक्त रूप से किया जायेगा । 2. अब एफआइएमएमडीए, एफइडीएआइ और आइबीए द्वारा संयुक्त रूप से एक स्वतंत्र कंपनी, जिसका नाम ‘फाइनैंशियल बेंचमार्क्स इंडिया प्रा. लि. (एफबीआइएल)‘, का गठन किया गया है । एफबीआइएल स्वतंत्र बेंचमार्क प्रशासक के रूप में कार्य करेगा और धीरे-धीरे अन्य एजेंसियों द्वारा वर्तमान में प्रसारित किये जा रहे बेंचमार्क का काम अपने हाथ में ले लेगा । 3. एफबीआइएल ने घोषणा की है कि उसने ओवरनाइट अंतर-बैंक दर के लिए, जो 22 जुलाई 2015 से वास्तविक व्यापारित दर पर आधारित होगा. बेंचमार्क के प्रशासन का भार अपने ऊपर ले लिया है, जिससे "एफआइएमएमडीए-एनएसइ ओवरनाइट मिबिड/मिबोर" के स्थान पर "एफबीआइएल ओवरनाइट मिबोर" कार्य़ करेगा । एफबीआइएल का प्रस्ताव है कि वह समयानुसार पणधारियों के साथ परामर्श करके विदेशी मुद्रा बेंचमार्क और अन्य भारतीय रुपया ब्याज दर बेंचमार्कों के प्रशासन का भार अपने ऊपर ले लेगा । एफआइएमएमडीए और एफइडीएआइ क्रमशः इन रुपया ब्याज दर और विदेशी मुद्रा बेंचमार्कों के प्रशासक का कार्य तब तक करते रहेंगे, जब तक कि ये कार्य एफबीआइएल को नहीं दे दिये जायें । भवदीय, (आर. सुब्रमणियन) मुख्य महाप्रबंधक |