वित्तीय साक्षरता केंद्रों और बैंकों की ग्रामीण शाखाओं द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता गतिविधियां – निगरानी प्रणाली - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय साक्षरता केंद्रों और बैंकों की ग्रामीण शाखाओं द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता गतिविधियां – निगरानी प्रणाली
आरबीआई/2014-15/118 जुलाई 7, 2014 अध्यक्ष / अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक महोदय, वित्तीय साक्षरता केंद्रों और बैंकों की ग्रामीण शाखाओं द्वारा कृपया 6 जून 2012 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.एफएलसी.सं.12452/12.01.018/2011-12 और 31 जनवरी 2013 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.एफएलसी.सं.7641/12.01.018/2012-13 देखें जिनमें वित्तीय साक्षरता केंद्रों और बैंकों की ग्रामीण शाखाओं द्वारा वित्तीय साक्षरता कैम्प के आयोजन हेतु परिचालनात्मक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। 2. हम वित्तीय साक्षरता केंद्रों द्वारा पिछले दो वर्षों में की गई वित्तीय साक्षरता गतिविधियों की समीक्षा संबंधित राज्यों के एसएलबीसी के माध्यम से प्राप्त तिमाही रिपोर्ट के आधार पर करते रहे हैं और यह पाया गया है कि एफएलसी ने जागरूकता बढ़ाने और वंचित क्षेत्र को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने में काफी प्रगति की है। चूंकि बैंकों की ग्रामीण शाखाओं के लिए भी माह में कम से कम एक वित्तीय साक्षरता कैम्प आयोजित करना अनिवार्य है, यह निर्णय लिया गया है कि उनकी गतिविधियों पर भी अनुबंध II में दिए गए फार्मेट में रिपोर्ट के अनुसार तिमाही आधार पर निगरानी रखी जाए। 3.चुंकि पिछले दो वर्षों से साक्षरता कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं अब समय आया है कि ऐसे कैम्पों के माध्यम से प्राप्त वित्तीय समावेशन की गणना की जाए। इस प्रयोजन के लिए एफएलसी द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता गतिविधियों पर वर्तमान तिमाही रिपोर्ट अनुबंध I में दिए गए अनुसार संशोधित किया गया है। 4.एसएलबीसी/युटीएलबीसी को सूचित किया जाता है कि अब तक की तरह रिज़र्व बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को हर तिमाही की समाप्ति के बाद 20 दिनों के भीतर अनुबंध I और II में दिए गए निर्धारित फार्मेट में उपरोक्त तिमाही रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जून 2014 को समाप्त तिमाही की रिपोर्ट हमारे क्षेत्रीय कार्यालय को 14 अगस्त 2014 या उससे पहले प्रस्तुत किया जाए। भवदीय (ए. उदगाता) वित्तीय साक्षरता केंद्र ...................... को समाप्त तिमाही की रिपोर्ट
ग्रामीण शाखाएं...................... को समाप्त तिमाही में आयोजित वित्तीय साक्षरता कैम्प की रिपोर्ट
|