ऋण सूचना का कारोबार आरंभ करने के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र की स्वीकृति - हाई मार्क क्रेडिट इन्फार्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
ऋण सूचना का कारोबार आरंभ करने के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र की स्वीकृति - हाई मार्क क्रेडिट इन्फार्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
RBI/2010-11/294 1 दिसंबर 2010 अध्यक्ष /प्रबंध संचालक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, ऋण सूचना का कारोबार आरंभ करने के लिए ‘पंजीकरण प्रमाण पत्र’ की स्वीकृति - कृपया 4 मार्च एवं 31 मार्च 2010 के हमारे परिपत्र बैंपविवि सं डीएल 15214/20.16.042/2009-10 तथा डीएल.बीसी. 83/20.16.042/2009-10 देखें, जिसके द्वारा क्रमश: एकसपीरियन क्रेडिट इन्फार्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और इक्विफैकस क्रेडिट इन्फार्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ‘पंजीकरण प्रमाण पत्र’ जारी करने की सूचना दी गई थी । 2. इस क्रम में हम आगे सूचित करते है कि हमने 25 नवंबर 2010 को हाई मार्क क्रेडिट इन्फॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ऋण सूचना का कारोबार आरंभ करने के लिए ‘पंजीकरण प्रमाण पत्र’ जारी किया है । कंपनी का पता निम्नानुसार है : हाई मार्क क्रेडिट इन्फार्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 3. कृपया प्राप्ति सूचना दे । भवदीय (विनय बैजल) |