वाणिज्यिक पेपर (सीपी) जारी करने के लिए दिशानिर्देश
भारिबैं/2012-13/358 1 जनवरी 2013 सभी बाजार सहभागी महोदय/महोदया वाणिज्यिक पेपर (सीपी) जारी करने के लिए दिशानिर्देश वित्तीय बाज़ार में हाल ही में हुई गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में वाणिज्यिक पेपर जारी करने के लिए लागू निदेशों की पुनरीक्षा मुद्रा, विदेशी मुद्रा और सरकारी प्रतिभूति बाज़ार पर तकनीकी सलाहकार समिति के परामर्श के साथ की गई है । 2. इस संबंध में जारी इस के पहले के सभी निदेशों को समेकित और संशोधित करनेवाली तथा राजपत्र में प्रकाशित की गई 16 अक्तूबर 2012 की भारिबैं अधिसूचना आंऋप्रवि.पीसीडी. सं.1284/14.01.02/2012-13 की एक प्रति संलग्न है । भवदीय (के.के. वोहरा) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: