वाणिज्यिक स्थावर संपदा सीआरई से संबंधित दिशानिर्देश - आरबीआई - Reserve Bank of India
वाणिज्यिक स्थावर संपदा सीआरई से संबंधित दिशानिर्देश
आरबीआई/2011-12/245 3 नवंबर 2011 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय वाणिज्यिक स्थावर संपदा (सीआरई) से संबंधित दिशानिर्देश कृपया `आवासीय परियोजनाओं के लिए वित्त' पर 27 अगस्त 2009 का परिपत्र बैंपविवि. सं. डीआईआर. (एचएसजी) बीसी. 31/ 08.12.001/ 2009-10 देखें । बैंकों को अन्य बातों के साथ-साथ यह सूचित किया गया था कि विशिष्ट आवासीय/विकास परियोजनाओं को वित्त प्रदान करने की शर्तों में वे यह भी शर्त रखें कि सामान्य जनता को फ्लैट तथा संपत्ति खरीदने के लिए आमंत्रित करने वाले विकासकर्ता/मालिक द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पुस्तिकाओं/ब्रोशरों/विज्ञापनों आदि में यह सूचना प्रकट की जाए कि संपत्ति बैंक को बंधक है । 2. इसकी समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि उक्त परिपत्र में निहित प्रावधान वाणिज्यिक स्थावर संपदा पर भी आवश्यक परिवर्तनों सहित लागू होंगे । भवदीय (दीपक सिंघल) |