आवास वित्त - मरम्मत/परिवर्धन/परिवर्तन के लिए ऋण - सीमा में वृद्धि - आरबीआई - Reserve Bank of India
आवास वित्त - मरम्मत/परिवर्धन/परिवर्तन के लिए ऋण - सीमा में वृद्धि
आरबीआई/2022-23/56 24 मई 2022 सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक महोदया / महोदय आवास वित्त - मरम्मत/परिवर्धन/परिवर्तन के लिए ऋण - सीमा में वृद्धि कृपया उपरोक्त विषय पर 10 सितंबर 2013 के परिपत्र शबैंवि. केंका. बीपीडी. (पीसीबी) परि.सं.13/09.22.010/2013-14 का पैरा 2 देखें, जिसमें व्यक्तियों को उनकी आवासीय इकाइयों की मरम्मत/परिवर्धन/परिवर्तन करने हेतु ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में ऋण की उच्चतम सीमा को ₹2 लाख और शहरी क्षेत्रों में ₹5 लाख तक संशोधित किया गया था। 2. ऐसे ऋणों की सीमा अब महानगरीय केंद्रों (10 लाख और उससे अधिक की आबादी वाले केंद्रों) में ₹10 लाख और अन्य केंद्रों में ₹6 लाख कर दी गई है। भवदीय (मनोरंजन मिश्र) |