सरकारी विभागों में चेक ट्रंकेशन प्रणाली (सीटीएस) का कार्यान्वयन- सरकारी चेकों को भौतिक रूप में सरकार को भेजने संबंधी अपेक्षा को समाप्त करना- सरकारी लेनदेनों की सूचना देने संबंधी अनुदेशों के ज्ञापन में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
79154676
30 सितंबर 2014
को प्रकाशित
सरकारी विभागों में चेक ट्रंकेशन प्रणाली (सीटीएस) का कार्यान्वयन- सरकारी चेकों को भौतिक रूप में सरकार को भेजने संबंधी अपेक्षा को समाप्त करना- सरकारी लेनदेनों की सूचना देने संबंधी अनुदेशों के ज्ञापन में परिवर्तन
भारिबैं/2014-15/246 30 सितंबर 2014 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय / महोदया सरकारी विभागों में चेक ट्रंकेशन प्रणाली (सीटीएस) का कार्यान्वयन- सरकारी चेकों को भौतिक रूप में सरकार को भेजने संबंधी अपेक्षा को समाप्त करना- सरकारी लेनदेनों की सूचना देने संबंधी अनुदेशों के ज्ञापन में परिवर्तन उपर्युक्त विषय में कृपया 18 सितंबर 2014 के हमारे परिपत्र डीजीबीए.जीएडी.सं. 1204/42.01.035/2014-15 का अवलोकन करें। 2. हम सूचित करते हैं कि सरकारी चेकों से सबंधित संशोधित प्रक्रिया के कार्यान्वयन की तारीख तीन माह अर्थात् 1 जनवरी 2015 तक बढ़ा दी गई है। भवदीया (सुनीता एस. रतनपाल) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?