RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79087800

परिचालन जोखिम के लिए पूंजी प्रभार की गणना हेतु मानकीकृत विधि (टीएसए) का कार्यान्वयन

आरबीआइ/2009-10/372
बैंपविवि. सं.बीपी. बीसी. 84/21.06.001/2009-10

31 मार्च 2010
10 चैत्र 1932 (शक)

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/
मुख्य कार्यपालक
सभी वाणिज्य बैंक

महोदय

परिचालन जोखिम के लिए पूंजी प्रभार की गणना
हेतु मानकीकृत विधि (टीएसए) का कार्यान्वयन

कृपया 7 जुलाई 2009 के हमारे परिपत्र बैंपविवि. बीपी. बीसी. 23/21.06.001/2009-10 का अवलोकन करें जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ बैंकों को सूचित किया गया था कि वे 1 अप्रैल 2010 से परिचालन जोखिम के लिए मानकीकृत विधि तथा वैकल्पिक मानकीकृत विधि (एएसए) अपनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. बासल II ढांचे में परिचालन जोखिम के पूंजी प्रभार की गणना की तीन विधियां दी गयी हैं जो उत्तरोत्तर रूप से अधिक परिष्कृत और जोखिम के प्रति अधिक संवेदनशील हैं । ये विधियां हैं - (i) मूल संकेतक विधि (बीआइए); (ii) मानकीकृत विधि (टीएसए); और (iii) उन्नत माप विधि (एएमए)। बीआइए का अनुसरण करने वाले बैंक सीधे एएमए अपना सकते हैं। तथापि, जैसा कि बैंकों को मालूम होगा, टीएसए के अंतर्गत परिचालन जोखिम प्रबंधन से संबंधित सभी गुणात्मक अपेक्षाएं एएमए की गुणात्मक अपेक्षाओं के अंग हैं । अत:, यदि कोई बैंक 2014 से पहले एएमए अपनाना नहीं चाहता, तो वह पहले टीएसए अपनाने पर विचार कर सकता है ताकि टीएसए के कार्यान्वयन के लिए किया गया कार्य एएमए की अपेक्षाओं को अंशत: पूरा करेगा, जब बैंक एएमए अपनाने पर विचार करेगा। इसी प्रकार, जिन बैंकों के पास पहले से ही विभिन्न कारोबार क्षेत्रों की सकल आय के तीन वर्ष के आँकड़े उपलब्ध हों, वे पहले टीएसए कार्यान्वित करने पर विचार कर सकते हैं।

3. टीएसए/एएसए से संबंधित दिशानिर्देश मुख्यतया बीसीबीएस दस्तावेज ‘पूंजी माप और पूंजी मानक पर अंतरराष्ट्रीय सहमति : जून 2006 (बासल II)’ पर आधारित हैं और उन्हें अनुबंध में प्रस्तुत किया गया है।

4. परिचालन जोखिम के लिए पूंजी प्रभार की गणना की मूल कार्यविधि वही है जो मूल संकेतक विधि (बीआइए) में थी क्योंकि परिचालन जोखिम के लिए सकल आय को ही एक्सपोज़र संकेतक माना गया है । तथापि, टीएसए में बैंक की गतिविधियों को आठ कारोबारी क्षेत्रों में वर्गीकृत (मैपिंग) करने की अपेक्षा है, जैसा कि दिशानिर्देशों के परिशिष्ट I में दर्शाया गया है । इसके अलावा, बैंकों को पचालन जोखिम प्रबंध के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करना होगा जिनमें प्रत्येक कारोबारी क्षेत्र की परिचालन हानि से संबंधित आँकड़ों को प्रस्तुत करना भी शामिल है, जैसा कि दिशानिर्देशों में निर्दिष्ट किया गया है।

5. जो बैंक परिचालन जोखिम पूंजी के लिए टीएसए/एएसए अपनाना चाहते हैं वे 31 मार्च 2010 के बाद अनुबंध में दिये गये दिशानिर्देशों के प्रावधानों के अनुपालन के समर्थन में एक आलेख के साथ औपचारिक आवेदनपत्र भारतीय रिज़र्व बैंक (बैंपविवि.) को भेज सकते हैं । यह बात दोहरायी जाती है कि बैंकों के पास यह विकल्प होगा कि वे टीएसए/एएसए अपनाने के साथ-साथ ऋण और बाज़ार जोखिमें की पूंजी गणना के लिए सरलतर विधियों का प्रयोग जारी रखें ।

भवदीय

(बी. महापात्र)
मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?