संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संकल्प (यूएनएससीआर) का कार्यान्वयन - 1518 (2003) प्रतिबंध समिति सूची- अद्यतित यूएनएससीआर 1518 सूची और प्रतिबंध सूची से दो व्यक्तियों को हटाना - आरबीआई - Reserve Bank of India
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संकल्प (यूएनएससीआर) का कार्यान्वयन - 1518 (2003) प्रतिबंध समिति सूची- अद्यतित यूएनएससीआर 1518 सूची और प्रतिबंध सूची से दो व्यक्तियों को हटाना
आरबीआई/2020-21/85 25 जनवरी 2021 सभी विनियमित संस्थाओं के अध्यक्ष / सीईओ महोदय/महोदया, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संकल्प (यूएनएससीआर) का कार्यान्वयन - 1518 (2003) प्रतिबंध समिति सूची- अद्यतित यूएनएससीआर 1518 सूची और प्रतिबंध सूची से दो व्यक्तियों को हटाना कृपया अपने ग्राहक को जानिए पर दिनांक 18 दिसंबर 2020 को यथासंशोधित, 25 फरवरी 2016 के हमारे मास्टर निदेश की धारा 51 देखें, जिसके अनुसार "विनियमित संस्थाएं (आरई) यह सुनिश्चित करें कि विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 की धारा 51क के अनुसार उनके पास आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका वाले ऐसे व्यक्तियों/संस्थाओं का कोई खाता नहीं होना चाहिए, जिनके नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा समय-समय पर अनुमोदित तथा परिचालित ऐसे व्यक्तियों तथा संस्थाओं की सूची में शामिल हो।” साथ ही उक्त मास्टर निदेश की धारा 53 के अनुसार आरई को किसी अन्य न्यायक्षेत्र/ संस्थाओं के बारे में रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर परिचालित अन्य यूएनएससी संकल्पों को नोट किया जाना चाहिए। 2. इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है संकल्प 1518(2003) के उपरांत स्थापित यूएनएससी समिति ने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अध्याय VII के तहत अंगीकृत सुरक्षा परिषद संकल्प 1483 (2003) के पैरा 19 और 23 के अनुसार आस्ति फ्रीज़ किए जाने के अधीन व्यक्तियों और संस्थाओं की सूची से निम्नलिखित व्यक्तियों को हटाया जाना अनुमोदित किया है। क. व्यक्ति आईक्यूआई. 031 नाम: 1: जुहैर 2: तालिब 3: अब्द-अल-सत्तार 4: अल-नाकिब Title: na Designation: na DOB: Approximately 1948 POB: na Good quality a.k.a.: na Low quality a.k.a.: na Nationality: Iraq Passport no: na National identification no: na Address: na Listed on: 27 Jun. 2003 Other information: आईक्यूआई. 033 नाम: 1: अमीर 2: रशीद 3: मुहम्मद 4: अल-उबैदी Title: na Designation: na DOB: 1939 POB: Baghdad, Iraq Good quality a.k.a.: na Low quality a.k.a.: na Nationality: Iraq Passport no: na National identification no: na Address: na Listed on: 27 Jun. 2003 Other information: 3. सूची में संशोधन से संबंधित यूएनएससी की प्रेस विज्ञप्ति निम्नलिखित यूआरएल पर उपलब्ध हैं: और इराक से संबंधित नवीनतम प्रतिबंध सूची निम्नलिखित पर उपलब्ध हैं: 4. सभी प्रतिबंध समितियों की अद्यतन और समेकित सूची निम्नलिखित यूआरएल पर उपलब्ध हैं: 5. विनियमित संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि उक्त यूएनएससी सूचना को नोट करें और इसका सावधानीपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करें। भवदीय (विवेक श्रीवास्तव) |