इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड (आइडीएफ) - आरबीआई - Reserve Bank of India
इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड (आइडीएफ)
भारिबैं/2015-16/381 21 अप्रैल 2016 सभी महोदया/महोदय, इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड (आइडीएफ) कृपया 21 नवम्बर 2011 की अधिसूचना सं:गैबैंपवि.233/मुमप्र(यूएस)-2011 द्वारा जारी इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड-गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (रिज़र्व बैंक) निदेश, 2011 का अवलोकन करें जिसमें प्रायोजक एनबीएफसी द्वारा स्थापित आईडीएफ एनबीएफसी पर लागू विनियामक ढांचे पर विस्तृत दिशानिदेश दिए गए है। मौजूदा दिशानिदेशों के अनुसार, आईडीएफ-एनबीएफसी को न्यूनतम पांच वर्ष की परिपक्वता अवधि पर बांड जारी कर निधि जुटाने की अनुमति है। समीक्षा पर, बेहतर एएमएल सुविधा के लिए, भारत सरकार से परामर्श के साथ, यह निर्णय लिया गया कि आईडीएफ-एनबीएफसी को, घरेलू बाजार से उनके कुल बकाया उधार का 10 प्रतिशत तक अल्पकालिक बांड तथा वाणिज्यिक पत्र (सीपी) से निधि जुटाने की अनुमति है। भवदीय (सी.डी.श्रीनिवासन) |