पूंजीगत निधि में वृद्धि करने वाले लिखत - शहरी सहकारी बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
पूंजीगत निधि में वृद्धि करने वाले लिखत - शहरी सहकारी बैंक
आरबीआई/2008-09/349 13 जनवरी 2009 मुख्य कार्यपालक अधिकारी पूंजीगत निधि में वृद्धि करने वाले लिखत - शहरी सहकारी बैंक कृपया उपर्युक्त विषय पर 15 जुलाई 2008 का हमारा परिपत्र शबैंवि.पीसीबी.परि. 4 / 09.18.201 /2008-09 देखें जिसके साथ अधिमानी शेयर तथा दीर्घकालिक जमाराशि (एलटीडी) जारी करने से संबंधित दिशानिर्देश अग्रेषित किए गए थे। 2. इस संबंध में आगे सूचित किया जाता है: (i) सतत असंचयी अधिमानी (पी एन सी पी) शेयरों को मौज़ूदा शेयर लिकिंग संबंधी मानदंडों के अनुपालन के प्रयोजनार्थ शेयर माना जाए। (ii) अधिमानी शेयरों (पी एन सी पी सहित) के संपार्श्विक आधार पर कोई ऋण और अग्रिम मंज़ूर न किया जाए। (iii) मौज़ूदा शेयरधारकों द्वारा दीर्घकालिक जमाराशि (एलटीडी) लेने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। 3. कृपया प्राप्ति-सूचना संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें। भवदीय (ए.के.खौंड) |