विदेशी खातों संबंधी कर अनुपालन अधिनियम (एफ़एटीसीए) के अंतर्गत संयुक्त राज्य अमरीका (यूएस) के साथ अंतर-सरकार करार – पंजीकरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
79162691
21 जनवरी 2015
को प्रकाशित
विदेशी खातों संबंधी कर अनुपालन अधिनियम (एफ़एटीसीए) के अंतर्गत संयुक्त राज्य अमरीका (यूएस) के साथ अंतर-सरकार करार – पंजीकरण
आरबीआई/2014-15/418 21 जनवरी 2015 सभी भुगतान प्रणाली प्रदाता, प्रणाली सहभागी महोदय/महोदया, विदेशी खातों संबंधी कर अनुपालन अधिनियम (एफ़एटीसीए) के अंतर्गत संयुक्त राज्य अमरीका (यूएस) के साथ अंतर-सरकार करार – पंजीकरण कृपया उपर्युक्त विषय पर हमारे दिनांक 14 अगस्त 2014 के परिपत्र डीपीएसएस.सीओ.एडी.सं.283/02.27.005/2014-15 का संदर्भ लें। 2. इस संबंध में सभी भुगतान प्रणाली परिचालकों को सूचित किया जाता है कि, वे उपर्युक्त विषय पर हमारे बैंकिंग विनियमन विभाग, केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी किए गए दिनांक 30 दिसंबर 2014 के परिपत्र डीबीआर.एएमएल.सं.9644/14.07.018/2014-15 का संदर्भ लें और यथोचित कार्रवाई करें। भवदीय (संगीता लालवानी) संलग्नक : यथोक्त |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?