विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) के अंतर्गत युनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका (यूएस) के साथ अंतर सरकारी करार (आईजीए) – पंजीकरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) के अंतर्गत युनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका (यूएस) के साथ अंतर सरकारी करार (आईजीए) – पंजीकरण
भारिबैं/2014-15/146 25 जुलाई 2014 सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) महोदय, विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) के अंतर्गत भारत सरकार ने यह सूचित किया है कि भारत और अमेरिका के बीच सैद्धांतिक रूप से एफएटीसीए/FATCA लागू करने के लिए अंतर -सरकारी करार पर सहमति हुई है तथा 11 अप्रैल 2014 से भारत को आइजीए प्राप्त माना जाएगा। तथापि, आईजीए पर हस्ताक्षर मंत्रिमंडल के अनुमोदन के बाद ही किए जाएंगे। 2. तद्नुसार बैंक ने 27 जून 2014 को परिपत्र बैंपविवि.एएमएल.सं.20472/14.07.018/2013-14 जारी किया है। 3. परिपत्र में निहित विषय वस्तु को एनबीएफसी द्वारा गहन अनुपालन हेतु नोट किया जाए। भवदीया, (सिंधु पंचोली) |