क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा एसएलआर प्रतिभूतियों में किया गया निवेश
भारिबै/2010-11/473 11 अप्रैल 2011 अध्यक्ष प्रिय महोदय, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा एसएलआर कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 09 अप्रैल 2010 का 2. इस मामले की जांच करने पर यह निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एसएलआर प्रतिभूतियों में उनके निवेश को दैनिक बाजार मूल्य पर अंकित करने (मार्क टू मार्केट) संबंधी मानदंड से वित्तीय वर्ष 2009-10 तक दी गई छूट को तीन वर्ष अर्थात वित्तीय वर्ष 2010-11, 2011-12 और 2012-13 तक बढ़ा दिया जाए । तदनुसार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को वित्तीय वर्ष 2010-11 2011-12 और 2012-13 के लिए एसएलआर प्रतिभूतियों में अपने समस्त निवेश संविभाग को बही मूल्य के आधार पर प्रतिभूतियों की बकाया अवधि के लिए प्रीमियम के परिशोधन, यदि कोई हो, सहित "परिपक्वता तक धारित" (हेल्ड मेच्युरिटी ) के अंतर्गत वर्गीकृत करने की स्वतंत्रता होगी । 3. कृपया हमारे क्षेत्रीय कार्यालय को इस पत्र की प्राप्ति सूचना दें । भवदीय ( सी. डी. श्रीनिवासन ) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: