किसान विकास पत्र, 2014 और सुकन्या समृद्धि खाता - आरबीआई - Reserve Bank of India
किसान विकास पत्र, 2014 और सुकन्या समृद्धि खाता
भारिबैं/2015-16/113 2 जुलाई 2015 अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय किसान विकास पत्र, 2014 और सुकन्या समृद्धि खाता कृपया किसान विकास पत्र, 2014 और सुकन्या समृद्धि खाता से संबंधित क्रमश: 9 फरवरी 2015 के हमारे परिपत्र आईडीएमडी(डीजीबीए).सीडीडी.सं.3484/15.02.001/2014-15 और 11 मार्च 2015 का आईडीएमडी(डीजीबीए).सीडीडी.सं.4502/15.02.006/2014-15 का अवलोकन करें। एजेंसी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे उक्त योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाएं। 2. यह निर्णय लिया गया है कि 22 मई 2012 के हमारे परिपत्र डीजीबीए.जीएडी.सं.7575/31.12.011/2011-12 के माध्यम से सूचित वर्तमान दरों के अनुसार उक्त दोनों योजनाओं से संबंधित कार्य को परिचालित करने के लिए प्राधिकृत बैंकों को एजेंसी कमीशन अदा किया जाए। 3. भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के कार्यान्वयन की प्रगति संबंधी बैंक वार और क्षेत्रवार साप्ताहिक रिपोर्ट वांछित है। तदनुसार इस योजना को कार्यान्वित करने वाले सभी एजेंसी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे खोले गए सुकन्या समृद्धि योजना के खातों की संख्या प्रदर्शित करते हुए इसकी क्षेत्रवार साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट बजट प्रभाग, आर्थिक मामले विभाग को प्रेषित करें तथा इसकी प्रतिलिपि संयुक्त निदेशक, नेशनल सेविंग इंस्टीट्यूट, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, ‘ए’ विंग, चौथी मंज़िल, सेमिनरी हिल्स, नागपुर – 440 006 (ई-मेल) को प्रेषित करें। भवदीय (के गणेश) |