अपने ग्राहक को जानिए' संबंधी दिशानिर्देश - स्वामित्व प्रतिष्ठानों के खाते - आरबीआई - Reserve Bank of India
अपने ग्राहक को जानिए' संबंधी दिशानिर्देश - स्वामित्व प्रतिष्ठानों के खाते
आरबीआई/2011-12/506 17 अप्रैल 2012 अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय अपने ग्राहक को जानिए' संबंधी दिशानिर्देश - स्वामित्व प्रतिष्ठानों के खाते कृपया स्वामित्व प्रतिष्ठानों के खाते खोलने के लिए ग्राहक पहचान प्रक्रिया से संबंधित दिनांक 26 मार्च 2010 के हमारे परिपत्र बैंपविवि. एएमएल. बीसी. सं. 80/14.01.001/2009-10 एवं दिनांक 31 अगस्त 2010 के परिपत्र बैंपविवि. एएमएल. बीसी. सं. 38/14.01.001/2010-11 देखें । 2. समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्वामित्व प्रतिष्ठान का खाता खोलने के लिए आवश्यक कागजात की निर्देशात्मक सूची में निम्नलिखित कागजात शामिल किए जाएँ।
भवदीय (सुधा दामोदर) |