अग्रणी बैंक योजना - एसएलबीसी बैठकों का पुनरूद्धरण
भारिबैं/2010-11/136 जुलाई 26, 2010 सभी एसएलबीसी आयोजक बैंकों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय/महोदया अग्रणी बैंक योजना - एसएलबीसी बैठकों का पुनरूद्धरण कृपया उपर्युक्त विषय पर दि. 26 फरवरी 2010 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.केंका.एलबीएस. बीसी. सं.56/02.19.10/2009-10 देखें। इस संबंध में हमारे उच्च प्रबंध तंत्र ने राज्य स्तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी) को पुनरूद्धारित करने के लिए निम्नलिखित कार्यवाई करने का निर्णय लिया है। 2. राज्य के मुख्य मंत्रियों को एक वर्ष में कम से कम एक एसएलबीसी बैठक में उपस्थित रहने हेतु प्रोत्साहित किया जाए । कृपया आप इस मामले में अपना व्यक्तिगत ध्यान प्रदान करें तथा वर्ष के दौरान कम से कम एक एसएलबीसी बैठक में मुख्यमंत्री की उपस्थिति को सुगम बनाने हेतु राज्य सरकार से संपर्क करें। 3. कृपया आप अग्रणी बैंक योजना की समीक्षा हेतु उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखकर उक्त विषय पर जिला प्रशासन हेतु सही स्थान पर तथा उचित विषय वस्तु के साथ कार्यशालाओं की व्यवस्था करें ताकि उसे जिला मॅजिस्ट्रेट और अन्य हितधारकों के लिए रोचक और योग्य बनाया जा सके। 4. इस परिपत्र के पूर्व जारी अन्य सभी अनुदेश क्रियाशील / प्रभावी रहेंगे। 5. कृपया आप इस संबंध में आप के द्वारा की गई कार्रवाई यथा दि.26 फरवरी 2010 के हमारे परिपत्र में उल्लिखित विभिन्न सिफारिशों पर की गई कार्रवाई सहित त्रैमासिक अंतराल पर हमारे क्षेत्रीय कार्यालयों को सूचना देते रहें। भवदीय (ए.के.मिश्र) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: