पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
132425630
06 जून 2025
को प्रकाशित
चलनिधि समायोजन सुविधा - दरों में परिवर्तन
|
आरबीआई/2025-26/42 06 जून, 2025 सभी चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) प्रतिभागी चलनिधि समायोजन सुविधा- दरों में परिवर्तन जैसा कि 06 जून 2025 के मौद्रिक नीति वक्तव्य में आज घोषित किया गया है, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीतिगत रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 6.00 प्रतिशत से 50 आधार अंक कम करके 5.50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। 2. परिणामस्वरूप, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर तत्काल प्रभाव से क्रमशः 5.25 प्रतिशत और 5.75 प्रतिशत हो गई है। 3. वर्तमान एलएएफ योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें यथावत रहेंगी। भवदीय, |
प्ले हो रहा है
सुनें