चलनिधि समायोजन सुविधा – रेपो तथा रिवर्स रेपो और सीमांत स्थायी सुविधा दरें
आरबीआई/2011-2012/126 26 जुलाई 2011 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) तथा प्राथमिक व्यापारी महोदय चलनिधि समायोजन सुविधा – रेपो तथा रिवर्स रेपो और सीमांत स्थायी सुविधा दरें मौद्रिक नीति 2011-12 की प्रथम तिमाही समीक्षा में की गई घोषणा के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि तत्काल प्रभाव से चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर उसे 7.50 प्रतिशत से 8.00 प्रतिशत कर दिया जाए । 2. रेपो दर में हुई उक्त बढ़ोतरी के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो दर अपने आप 7.00 प्रतिशत तथा सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर 9.00 प्रतिशत हो गयी है । 3. वर्तमान एलएएफ और एमएसएफ योजनाओं के अन्य सभी नियम एवं शर्तें यथावत रहेंगी। 4. कृपया पावती दें। भवदीय (जी महालिंगम) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: