चलनिधि समायोजन सुविधा – रेपो और रिवर्स रेपो दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा – रेपो और रिवर्स रेपो दरें
आरबीआई/2005-06/284 24 जनवरी 2006 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (आरआरबी को छोड़कर) प्रिय महोदय चलनिधि समायोजन सुविधा – रेपो और रिवर्स रेपो दरें कृपया वर्ष 2005-06 के लिए मौद्रिक नीति के संबंध में वार्षिक विवरण, दिनांकित 24 जनवरी 2006 और हमारा परिपत्र FMD.No.1/01.01.01/2005-06, दिनांकित 25 अक्टूबर 2005 देखें। 2. वर्तमान समष्टिआर्थिक और समग्र मौद्रिक परिस्थितियों की दृष्टि से, रिज़र्व बैंक की चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत निश्चित रिवर्स रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 5.25 प्रतिशत से 25 आधार अंक बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। 3. रेपो दर को रिवर्स रेपो दर के साथ जोड़ा जाता रहेगा। रिवर्स रेपो दर और रेपो दर के बीच के स्प्रेड को 100 आधार अंक पर बरकरार रखा गया है, जैसा वर्तमान में है। तदनुसार, तत्काल प्रभाव से एलएएफ के तहत निश्चित रेपो दर 6.50 प्रतिशत रहेगी। 4. संशोधित दरें 24 जनवरी, 2006 को दूसरे एलएएफ से प्रभावी हैं। वर्तमान एलएएफ योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। भवदीय (चंदन सिन्हा) |