चलनधि समायोजन सुविधा- रेपो तथा रिवर्स रेपो दरें
आरबीआई/2014-2015/622 02 जून 2015 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक तथा स्टैंडअलोन प्राथमिक व्यापारी महोदया/ महोदय, चलनधि समायोजन सुविधा- रेपो तथा रिवर्स रेपो दरें जैसा कि आज गवर्नर महोदय ने घोषणा की है, यह निर्णय लिया गया है कि चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत रेपो दर में 25 आधार अंकों की कमी करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से 7.50 प्रतिशत के स्थान पर 7.25 प्रतिशत कर दिया जाए। रेपो दर में परिवर्तन के परिणामस्वरूप एलएएफ के अंतर्गत रिवर्स रेपो दर तत्काल प्रभाव से 6.25 प्रतिशत हो जाएगी । वर्तमान एलएएफ योजना की अन्य सभी शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। भवदीय (एम. राजेश्वर राव) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: