चलनिधि समयोजन सुविधा – रिवर्स रेपो - आरबीआई - Reserve Bank of India
79188966
17 जनवरी 2014
को प्रकाशित
चलनिधि समयोजन सुविधा – रिवर्स रेपो
भारिबैं/2013-14/451 17 जनवरी 2014 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) और स्टैण्डअलोन प्राथमिक व्यापारी महोदया/महोदय चलनिधि समयोजन सुविधा – रिवर्स रेपो बाजार सहभागियों से प्राप्त प्रतिसूचना के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत रिवर्स रेपो विंडो के समय में संशोधन किया जाए। रिवर्स रेपो विंडो अपराह्न 4.45 से 5.15 बजे के वर्तमान समय के स्थान पर अब अपराह्न 7.00 और 7.30 बजे के बीच उपलब्ध होगी। समय में किया गया यह परिवर्तन 20 जनवरी 2014 (सोमवार) से लागू होगा। 2. एलएएफ के अंतर्गत चालू रिवर्स रेपो योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। आपका (जी. महालिंगम) |
प्ले हो रहा है
सुनें