सीमांत स्थायी सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
79159666
04 मार्च 2015 को प्रकाशित
सीमांत स्थायी सुविधा
आरबीआई/2014-15/488 04 मार्च 2015 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) महोदया/ महोदय, सीमांत स्थायी सुविधा जैसा कि आज गवर्नर महोदय ने घोषणा की है, यह निर्णय लिया गया है कि चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अधीन रेपो दर में 25 आधार अंकों की कमी करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से 7.75 प्रतिशत के स्थान पर 7.50 प्रतिशत कर दिया जाए। 2. रेपो दर में परिवर्तन के परिणामस्वरूप, सीमांत स्थायी सुविधा(एमएसएफ) दर तत्काल प्रभाव से 8.50 प्रतिशत हो जाएगी। 3. एमएसएफ योजना की अन्य सभी शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 4. कृपया पावती दें। भवदीय (एम. राजेश्वर राव) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?