मास्टर परिपत्र - विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए), 1976 - भारत में संघों/संस्थाओं द्वारा विदेशी अंशदानों की प्राप्ति को विनियमित करने में बैंकों के दायित्व - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए), 1976 - भारत में संघों/संस्थाओं द्वारा विदेशी अंशदानों की प्राप्ति को विनियमित करने में बैंकों के दायित्व
आरबीआइ/2010-2011/64 1 जुलाई 2010 अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय मास्टर परिपत्र - विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम कृपया 1 जुलाई 2009 का हमारा मास्टर परिपत्र बैंपविवि. एएमएल. बीसी. सं. 1/14.08.001/2009-10 देखें , जिसमें 30 जून 2009 तक विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 1976 - भारत में संघों/ संस्थाओं द्वारा विदेशी अंशदानों की प्राप्ति को विनियमित करने में बैंकों के दायित्व के संबंध में बैंकों को जारी अनुदेशों/दिशानिर्देशों को समेकित किया गया था। इस मास्टर परिपत्र में इस संबंध में 30 जून 2010 तक जारी अनुदेशों को समेकित किया गया है। 2. इस मास्टर परिपत्र को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (/en/web/rbi) पर उपलब्ध कराया गया है । भवदीय (विनय बैजल) |