आवास वित्त पर मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
79151218
01 जुलाई 2014
को प्रकाशित
आवास वित्त पर मास्टर परिपत्र
आरबीआई/2014-15/68 1 जुलाई 2014 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय/महोदया आवास वित्त पर मास्टर परिपत्र कृपया दिनांक 1 जुलाई 2013 का मास्टर परिपत्र बैंपविवि.सं.डीआईआर.बीसी. 17/08.12.001/ 2013-14 देखें जिसमें आवास वित्त के संबंध में 30 जून 2013 तक बैंकों को जारी किए गए अनुदेश/दिशानिर्देश समेकित किए गए हैं। उक्त मास्टर परिपत्र को अब 30 जून 2014 तक जारी किए गए अनुदेशों को शामिल करते हुए उचित रूप से अद्यतन कर दिया गया है और रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (http://www.rbi.org.in) पर भी प्रदर्शित किया गया है। मास्टर परिपत्र की एक प्रति संलग्न है। भवदीया (लिली वडेरा) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?