एजेंसी बैंकों द्वारा सरकारी कारोबार संचालित करने के लिए मास्टर परिपत्र – एजेंसी कमीशन का भुगतान - आरबीआई - Reserve Bank of India
135980236
01 जुलाई 2010 को प्रकाशित
एजेंसी बैंकों द्वारा सरकारी कारोबार संचालित करने के लिए मास्टर परिपत्र – एजेंसी कमीशन का भुगतान
भारिबैं/2010-11/89 1 जुलाई 2010 सभी एजेंसी बैंक महोदय एजेंसी बैंकों द्वारा सरकारी कारोबार संचालित करने के लिए मास्टर परिपत्र – एजेंसी कमीशन का भुगतान भारतीय रिज़र्व बैंक समय समय पर बैंकों को देय एजेंसी कमीशन पर विभिन्न अनुदेश जारी करता रहा है। इन अनुदेशों को दिनांक 1 जुलाई 2009 के हमारे मास्टर परिपत्र भारिबैं/2009-10/62 (सबैंलेवि.सलेप्र.सं.एच.04/31.12. 010/2009-10) में सूचित किया गया था। संशोधित परिपत्र की एक प्रतिलिपि संलग्न है। आप हमारी वेबसाइट /en/web/rbi/notifications/master-circulars पर भी उपर्युक्त परिपत्र प्राप्त कर सकते हैं। 2. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय (बी के मिश्रा) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?